ब्योरो,
लखनऊ: 2 NRI बहनों से 1 करोड़ की ठगी
राजधानी में 2 NRI बहनों से 1 करोड़ 90 लाख रुपए की ठगी.
2 बहनों को 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगी.
जालसाज ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी.
जेट एयरलाइंस के मालिक नरेश गोयल के साथ नाम जोड़ा.
बहनों के बैंक खातों से आतंकियों का ट्रांजेक्शन बताया.
उम्रकैद की सजा की धमकी देकर 1.90 करोड़ ट्रांसफर कराए.
बैंक खातों और FD तुड़वाकर पीड़ितों ने रकम ट्रांसफर की.
इंदिरा नगर की सुमन कक्कड़, विनय थपलियाल से ठगी.
बहनों के पास कनाडा की नागरिकता,भारत घूमने आई हैं.
ठगों ने मुंबई क्राईम ब्रांच का अफसर बनकर की वीडियो कॉल.
साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुई मामले की एफआईआर.
साइबर क्राइम पुलिस ने 25 लाख रुपए फ्रीज कराया.
4 राज्यों के कई बैंक खातों में ट्रांसफर कराई थी रकम.