ब्यूरो,
पूर्व जज की बेटी को फर्जी IAS बनकर शोहदा कर रहा परेशान।
लखनऊ
पूर्व जज की बेटी को फर्जी IAS बनकर शोहदा कर रहा परेशान।
फर्जी IAS बनकर पहले बढ़ाई नजदीकियां, अब बदनाम करने की दे रहा धमकी।
सिरफिरा युवक शादी का बना रहा दबाव, परिवार को खत्म करने की दे रहा धमकी।
शोहदे पर युवती का इलेक्ट्रॉनिक कागज और एडिट फोटो वायरल करने का लगा आरोप।
दीपक कुमार नामक युवक खुद को IAS बताकर बढ़ाई थी पूर्व जज की बेटी से नजदीकियां।
चिनहट पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल।