ब्यूरो,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वर्गीय आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि में होंगे सम्मिलित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वर्गीय आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि में सम्मिलित होंगे
लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 09 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का शनिवार शाम 04:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे।
रक्षा मंत्री शाम 06:20 पर आवाज से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना होंगे और वहां पूर्व मंत्री स्वर्गीय आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि पर लालजी टंडन फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘राजनीति में शालीनता सुचिता और सेवा’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम के उपरांत शाम 7:30 बजे वापस कालिदास मार्ग आवास जाएंगे।
रक्षा मंत्री अगले दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे निराला नगर में वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्रा के आवास उसके बाद अलीगंज में डॉक्टर कमल जायसवाल और त्रिवेणी नगर में पार्षद देव शर्मा मिश्रा मुन्ना के आवास भी जाएंगे।
शाम 4:00 लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।