ब्यूरो,
सपा नेता इंद्रजीत सरोज को बाहुबली कुंडा विधायक राजा भैया ने कर दिया माफ!
प्रतापगढ़ —
सपा नेता इंद्रजीत सरोज को बाहुबली कुंडा विधायक राजा भैया ने कर दिया माफ!
सपा नेता इंद्र जीत सरोज के खिलाफ दर्ज मानहानि का मुकदमा राजा भैया ने लिया वापस,
एमपी एमएलए कोर्ट पहुंच कर राजा भैया ने उठाया मुकदमा,
अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे थे राजा भैया,
सपा नेता इंद्रजीत के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराया था 2019 में मानहानि का केस,
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान राजा भैया पर सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने की थी अमर्यादित टिप्पणी,
सपा के राष्ट्रीय महासचिव है इंद्रजीत सरोज,
लोकसभा चुनाव 2024 में सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज की राजा भैया की पार्टी से बढ़ी थी नजदीकी,
सपा नेता की माफी को लेकर सपा से नजदीकी बढ़ने की हो रही चर्चा,