ब्यूरो,
साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप- आरोपी अरेस्ट
UP के नोएडा सेक्टर 27 स्थित एक प्राइवेट स्कूल में साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया गया। बच्ची गुमसुम रहने लगी।
डॉक्टर को दिखाया तो काउंसलिंग में पता चला कि स्कूल में काम करने वाले कर्मचारी नित्यानंद निवासी-निठारी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में उंगली डाली थी। उससे जख्म हो गया।
पुलिस ने पहचान कराकर आरोपी नित्यानंद को अरेस्ट कर लिया है।