जेपी सेंटर में कुछ ना कुछ छुपा रही है सरकार – कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश यादव

Bueauro,

जेपी सेंटर में कुछ ना कुछ छुपा रही है सरकार

कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश यादव

अखिलेश यादव का संबोधन शुरू

जेपी की जयंती पर हम सब लोग मिलकर जेपी सेंटर पर उनकी जयंती हम लोग मानते हैं लेकिन जेपी की जयंती मनाने से यह सरकार हमें रोक रही है।
जेपी का नाम कोई नया नहीं है भारतीय जनता पार्टी ने हर अच्छा काम रोका है।
जेपी जयंती पर सेंटर ना जाने देने की साजिश की आशंका.

सरकार की मंशा जेपी सेंटर को बेचने की –
जो सरकार जेपी सेंटर को बेचना चाह रही हो उससे संविधान की रक्षा की कोई अपेक्षा नहीं।
हर साल हम जेपी की जयंती मनाते हैं और आगे भी मानते रहेंगे।
आज हमको पुलिस ने रोका है यह पुलिस कब तक खड़ी रहेगी जैसे पुलिस हटेगी हम सब फिर जयंती मनाएंगे।
भारत रत्न जयप्रकाश जी को हम सब सेंटर पर जाकर सम्मान देने का काम करेंगे।
*यह सरकार गूंगी बहरी तो है ही लेकिन इस सरकार को अब दिखाई भी नहीं दे रहा है।*

यह सरकार विनाशकारी है।

भारतीय जनता पार्टी के लोग विनाशकारी लोग हैं।

इन्हें कोई अच्छी चीज दे दो यह उसका विनाश कर देंगे।

हम समाजवादियों को रोकने का सरकार ने पहले भी प्रयास किया था महानवमी के दिन भी यह लोग अधर्म का काम कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी दावा करती है कि वह सभी त्यौहार मनाते हैं मगर हम समाजवादियों को त्यौहार भी नहीं मानने दे रहे प्रेस मीडिया और पुलिस के साथियों को भी त्यौहार नहीं मानने दे रहे हैं।

बीजेपी वाले खुद त्यौहार मना रहे हैं और हम लोगों को त्यौहार नहीं मानने दे रहे हैं।
आज यह त्यौहार नहीं होता तो यह बल्लियां और यह बैरिकेडिंग हम लोगों को नहीं रोक पाते।
*बहुत सारे समाजवादी लोग सरकार में है जो सरकारों को चलवा रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री भी समाजवादी है वह जेपी आंदोलन से ही निकले हैं ऐसी सरकार जो समाजवादियों को जेपी की जयंती नहीं मानने दे रही ऐसी सरकार से समर्थन वापस ले।*
*नवरात्र महानवमी कि आप लोगों को बधाई देना चाहता हूं ।*

जेपी सेंटर वर्ल्ड क्लास जगह बनी है सभी समाजवादियों की मंशा रही की एक ऐसा वर्ल्ड क्लास केंद्र बने जहां पर सभी समाजवादी इकट्ठा हो सके।

जो सरकार भेडियो से लोगों को नहीं बचा पा रही अभी तक यह सरकार पता नहीं कर पाई कि गरीबों के बच्चों पर हमला कौन कर रहा है। जिनकी वजह से जान रही है।

इस सरकार को हमारे स्वास्थ्य की चिंता की जरूरत नहीं सरकार कह रही वहां सांप और बिच्छू है।

जेपी सेंटर के रखरखाव की जिम्मेदारी सरकार की थी। उसे पूरा करने की जिम्मेदारी सरकार की थी लेकिन आज तक जे पी सेंटर नहीं खुला है।

इन्हें हमारे स्वास्थ्य की इतनी चिंता क्यों अगर जेड प्लस सुरक्षा में हमें वहां खतरा था तो सरकार को अपनी सुरक्षा में हमें वहां ले जाना चाहिए था।

भारतीय जनता पार्टी के कितने लोग स्वतंत्रता आंदोलन में रहे और इनका कैसा व्यवहार रहा स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति पूरा देश जानता है।

समाजवादियों का आंदोलन रुकने वाला नहीं है।इसी तरह लगातार चलता रहेगा।
जीपी के योगदान के विषय में भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कुछ नहीं पता अगर पता होता तो आज महानवमी के दिन हम लोगों पर रोक नहीं लगते।

*जेपी सेंटर में कुछ ना कुछ छुपा रही है सरकार।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *