सभी शिक्षक साथ दें तो हम सफल हो जायेंगे: डा. आरपी

आलोक वर्फमा, जौनपुर ब्यूरो,

सभी शिक्षक साथ दें तो हम सफल हो जायेंगे: डा. आरपी

जौनपुर। वित्तविहीन शिक्षक महासभा की जनपद इकाई में जनपदीय कार्यसमिति की मानदेय की अद्यतन स्थिति को लेकर कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता प्रबंधक श्री जगन्नाथ ज्ञान शिक्षण संस्थान इण्टर कालेज साहूनगर गड़ेरिहा में बैठक हुई। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ आरपी सिंह ने कहा कि यदि शिक्षक जाति, मजहब और पार्टी से आगे उठकर अपने हितों की लड़ाई लड़ने में साथ दें तो सरकार आपका हक़ आपके मानदेय के रूप में जल्द ही आपके खाते में स्थानांतरित हो जाएगा।
इसी क्रम में प्रदेश प्रधान महासचिव जियारत हुसैन प्रदेश ने विगत दिनों हुए मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से हुई बैठक वार्ता की कार्य योजना का विस्तार से वर्णन करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई अन्तिम सोपान में है। यदि हम लोग एकजुट होकर अपनी ताक़त का एहसास करायें तो अतिशीघ्र मानदेय हम लोगों के खाते में होगा। डॉ सत्य नारायण सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि 95% माध्यमिक शिक्षा का भार हम लोगों के कंधे पर होता है तो पूरा 100% माध्यमिक का बजट 5% वालों को क्यों दिया जाता है?
प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय नाथ उपाध्याय ने कहा कि हमे हमारा संविधान ही सामान कार्य का समान वेतन देने की बात करता है तो फिर अभी तक ये सरकारें हम लोगों का शोषण वर्ष 1986 से क्यों उठा रही है? प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह यादव कहा कि यदि सरकार चाहे तो माध्यमिक या डिग्री कॉलेज तक की शिक्षा निःशुल्क करके उनकी छात्रवृत्ति का पैसा ही हम वित्तविहीन शिक्षकों के खाते में स्थानांतरित कर दे तो आम के आम गुठुलियों के दाम भी सरकार को मिल जाएंगे।
जिलाध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1986 मे मात्र दो वर्षों के लिये वित्तविहीन प्रबंधकों को धोखे में रखकर तत्कालीन सरकार ने वित्तविहीन की व्यवस्था की गई थी परन्तु आज उस दो वर्षों के बदले विगत 37 वर्षों से एक नासूर सा बना दिया गया है। कई सरकारें आयीं और गईं परंतु यह दो वर्ष का प्रायोगिक व्यवस्था नहीं बदल सकी। कार्यक्रम में वित्तविहीन शिक्षकों के सेवा नियमावली एवं शासन स्तर के मानदेय की सहमति पर चर्चा हुई। सरकार द्वारा ली जा रही सकारात्मक पहल का स्वागत किया है।
बैठक में आये सैकड़ों शिक्षकों व अतिथिगण का अभिनन्दन विद्यालय के प्रबंधक नन्हकऊ गुप्ता ने करते हुये अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश सिंह एवं संचालन अमित दुबे प्रधानाचार्य ने किया। इस अवसर पर हेमन्त गुप्ता, श्यामधर मिश्र जिला उपाध्यक्ष, शशिशेखर मिश्रा, बृजेश यादव, श्रद्धेय गुप्ता, सुभाष यादव प्रबंधक, मनोज पटेल, शनी यादव, राकेश सिंह, विजय यादव, राम आसरे सिंह, विजय पाण्डेय, राम बिलास सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या अंकला गुप्ता ने समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुये शिक्षको को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *