ब्यूरो,
दुकान से लूटी गई 100% ज्वेलरी का सामान CJM कोर्ट के निर्देशोपरान्त सुलतानपुर पुलिस ने किया सराफा/दुकान मालिक को वापस
भारत ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती से जुड़ा मामला-
100% लूटी हुई सोने एवम् चाँदी की ज्वेलरी सकुशल वापस मिलने पर भारत ज्वैलर्स के मालिक ने सीएम योगी तथा यूपी पुलिस / UPSTF तथा उच्चाधिकारियों का जताया आभार.
CJM कोर्ट के निर्देश के बाद डकैती कर लूटी हुई पूरी ज्वेलरी सुल्तानपुर पुलिस ने सराफ़ा व्यापारी/दुकान मालिक को वापस लौटाई.
मिली जानकारी के मुताबिक लूट का पूरा सामान/ज्वेलरी को पुलिस ने दुकान मालिक को सुपुर्द कर दिया है .
लूटे गए सामान में लगभग 2.6 KG गोल्ड ज्वेलरी तथा 20 KG चाँदी के आभूषण दुकान मालिक को सुपुर्द किया गया है.
व्यापारी की दुकान से लूटी गई 100% ज्वेलरी का सामान CJM कोर्ट के निर्देशोपरान्त सुलतानपुर पुलिस ने किया सराफा/दुकान मालिक को वापस.