आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
शख्सियत: जौनपुर भाजपा की रीढ़ हैं पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह
जौनपुर में भाजपा के पास आज कितने भी विधायक सांसद और मंत्री हों लेकिन जौनपुर की भाजपा पूर्व विधायक जी श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से जानी जाती है आज श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह भले ही किसी पद पर आसीन न हो लेकिन भाजपा का सामान्य ईमानदार कार्यकर्ता श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह को ही भाजपा का कर्णधार नेता मानता है आज विभिन्न दलों से आकर विधायक और सांसद बन गए हो तो क्या हुआ श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी जौनपुर भाजपा के सूर्य के समान है जिनकी कीर्ति शौर्य और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता, उनकी ईमानदारी को कोई भी व्यक्ति, अधिकारी चुनौती नही दे सकता है। विधायक के नाम से अपने कार्यकर्ताओं के बीच में पुकारे जाने वाले नेता हर समय अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते हैं।
जौनपुर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता हो उसके हर सुख और दुःख में विधायक जी हमेशा खड़े रहते हैं और वो भी नेता की तरह नही बल्कि एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह, विधायक जी आज भी सामान्य कार्यकर्ता की तरह आपको नगर में किसी भी चौराहे पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिल जायेंगे।
जिले में कभी भी कोई बड़ा नेता आता है तो अन्य नेता लोग मंच पर जाने के लिए जोर लगाते हैं और वही विधायक जी जनता के बीच घूमते रहते हैं
ऐसे उदार हृदय और सबका ध्यान रखने वाले नेता आज की राजनीत में दुर्लभ है।