आतिशी मर्लेना : परिचय…

Bueauro,

आतिशी मर्लेना : परिचय…

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी सिंह मर्लेना का यूपी से है गहरा नाता !

आतिशी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त आतिशी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और वर्तमान में दिल्ली की शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री हैं. वे फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता, विजय सिंह क्षत्रिय और मां त्रिप्ता सिंह , खत्री राजपूत है और जौनपुर के रहने वाले हैं.
वे दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे.

आतिशी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मझवां विकास खंड के ग्राम अनंतपुर की बहु हैं.

आतिशी की शादी इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) के पूर्व अध्यक्ष और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और भारत के मशहूर कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर पंजाब सिंह के इकलौते पुत्र प्रवीण सिंह से हुई है. प्रवीण सिंह भी राजपूत है और आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई के बाद आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

प्रवीण सिंह ने आठ साल तक अमेरिका में काम किया. उसके बाद वे भारत लौट आये और अब ग्रामीण इलाके गरीब बच्चों क़ो पाने का काम कर रहें है.
आतिशी स्कूली शिक्षा स्प्रिंगडेल्स स्कूल, दिल्ली से पूरी की और फिर सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से चेवेनिंग स्कॉलरशिप पर प्राचीन और आधुनिक इतिहास में मास्टर्स किया. उन्हें विश्व के प्रतिष्ठित रोड्स से छात्रवृत्ति मिली. वे भी गरीब बच्चो के लिए NGO चलाती हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *