ब्यूरो,
सनशाईन बिल्डर के दो ऑफिस व घर समेत निदेशकों के आवासों पर एक साथ पुलिसकी रेड
Noida…
सनशाईन बिल्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
दो ऑफिस, घर समेत निदेशकों के आवासों पर एक साथ रेड.
बिल्डर के मालिक हरेंद्र यादव के दफ़्तर और घर पर छापा.
करोड़ों के बिजली फ़्रॉड और ग़बन को लेकर दर्ज थी फिर.
उपभोक्ताओं से बिजली और मेंटेनेंस का लिया करोड़ों रुपए.
लेकिन बिजली विभाग में जमा नहीं किए बिल के रुपए.
AOA ने कराई थी मालिक हरेंद्र समेत 4 पर FIR दर्ज.
दफ़्तर और घरों से पुलिस दस्तावेज़ बरामद कर ले गई.
पुलिस ने सेक्टर 78 का दफ़्तर भी किया सील.
सेक्टर 113 थाने समेत 2 अन्य थानों ने की है कार्रवाई…