Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
प्रो. मनोज मिश्र बने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए जनसंपर्क अधिकारी
सरायख्वाजा, जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र को जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वर्तमान में प्रो. मिश्र विश्वविद्यालय की मीडिया समिति के समन्वयक और अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के अध्यक्ष भी हैं। कुलसचिव महेंद्र कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि प्रो. मनोज मिश्र अपने मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ जनसंपर्क अधिकारी का कार्य भी देखेंगे।