Bueauro,
New Delhi…
दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्लाह ख़ान गिरफ्तार.
अमानतुल्लाह ख़ान के घर पर आज सुबह ईडी ने छापा डाला था.
अमानतुल्लाह के घर पर सुबह ६.३० बजे पहुँची थी ईडी.
विधायक ने ईड़ी अधिकारियो से बहसबाजी की थी, परंतु पुलिस की मदद से अधिकारी उनके घर में घुसी.
लगभग ५ घंटे के पूछताछ के बाद अमानतुल्लाह को ईड़ी ने गिरफ़्तार कर लिया है.
वक़्फ़ बोर्ड की सम्पत्तियों के आवंटन मेंयअनियमितताओं के संदर्भ में हुई है कार्यवाही…