Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
दो सितम्बर को 20 घण्टे तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
जौनपुर। 2 सितम्बर को सुबह 10 बजे से 3 सितम्बर को सुबह 6 बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सिपाह में बिजनेस प्लान के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 5 एमवीए से 10 एमवीए होना सुनिश्चित किया गया है। इसी को लेकर सम्बन्धित क्षेत्र सिपाह, बल्लोच टोला, भवराजीपुर, ख्वाजा दोस्त, खासनपुर, मछरहट्टा, बाग अरब, चाचकपुर, सोनवर्षा, पचहटिया, नमामि गंगे फीडर, टाउन नम्बर 3 के मानिक चौक, रासमण्डल, चक प्यार अली, होटल रिवर व्यू, शाही किला रोड पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं की असुविधा के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अहियापुर से कुछ समय अंतराल के बीच सम्बन्धित क्षेत्र की लाइन बीच बीच में अहियापुर उपकेंद्र से फीडरों की विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
इस आशय की जानकारी देते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि इस बीच समय में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें।