Bueauro,
निजी FM रेडियो के 734 चैनलों की नीलामी को केंद्र सरकार की मंजूरी.
New Delhi…
निजी FM रेडियो के 734 चैनलों की नीलामी को केंद्र सरकार की मंजूरी.
सरकार ने अलग अलग भाषाओं, विशेष रूप से मातृ भाषा में कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 234 शहरों में 730 निजी FM चैनलों के लिए नीलामी की मंजूरी दे दी है.
PM मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
सूचना और प्रसारण मंत्री
अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह मंजूरी निजी FM रेडियो के तीसरे चरण की नीति के तहत दी गई है. इस चरण में 784.87 करोड़ रुपए के अनुमानित आरक्षित मूल्य की अधिकतम ई-नीलामी का संचालन करने का प्रस्ताव है▪️