Update…
Bueauro,
कोलकाता RG कर मेडिकल कॉलेज में कथित भ्रस्टाचार मामले में CBI.की 15 ठिकानों पर आज रेड
कोलकाता RG कर मेडिकल कॉलेज में कथित भ्रस्टाचार मामले में CBI 15 ठिकानों पर आज रेड मारने पहुंची है.
इसमें कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि शनिवार को कोलकाता रेप कांड से जुड़े 7 लोगों में 6 का पॉलिग्राफ टेस्ट हुआ था. मुख्य आरोपी संजय रॉय का आज या सोमवार को पॉलिग्राफ टेस्ट किया जाएगा…