सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आजमायेगी किस्मत

Lucknow…

Beauro,

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आजमायेगी किस्मत.

पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी महाराष्ट्र में 22 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार.

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी की तारीफ करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी जातीय जनगणना का ढिंढोरा पीट रहे हैं. लेकिन देश में जातीय जनगणना पीएम मोदी ही करवाएंगे.

एसबीसीपी के अध्यक्ष और यूपी में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके सपा और कांग्रेस को दलित पिछड़ा विरोधी बताया.

उन्होंने कहा कि “बीजेपी लीडर बनाती है. जैसे संजय निषाद को नेता बनाया, अनुप्रिया पटेल को बीजेपी ने लीडर बनाया, ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी ने लीडर बनाया. जबकि विपक्षी पार्टियों में दलित और पिछड़े समाज के नेताओं को “लोडर” बनाया जाता है.

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी के बीच चुनावी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि NC के साथ एलाइंस कर कांग्रेस वहां वंचित समाज के आरक्षण को छीन लेगी. वहां कांग्रेस 370 धारा बहाल करेगी. कांग्रेस इस पर जवाब देना चाहिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *