दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (28 मई) शाम को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया और बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं के झोंकों ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। रात में करीब 9 बजे दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियम और नोएडा का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
हरियाणा और पंजाब के बाहरी हिस्सों में भी बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने और तेज हवा चलने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य सीमा से कुछ कम रहा। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार (28 मई) को बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनने की वजह से दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक जून को दस्तक दे सकता है। विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून पांच जून को दक्षिणी राज्य में आ सकता है। यह मानसून की सामान्य तिथि से चार दिन बाद की तारीख है। केरल में आमतौर पर एक जून को मानसून दस्तक दे देता है।