करेंट लगने से दो बच्चे झुलसे, एक की हालत गम्भीर

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

करेंट लगने से दो बच्चे झुलसे, एक की हालत गम्भीर

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के महतवाना मोहल्ले में स्थित इस्लामिया स्कूल में 15 अगस्त को झंडारोहण के पश्चात सांयकाल दो बच्चे एलटी लाइन की चपेट में आने से झुलस गये। बताया गया की उक्त विद्यालय में ध्वजारोहण और कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात विद्यालय का स्टाफ ताला लगाकर निकल गया था। विद्यालय में साफ सफाई का काम करने वाली आफरीन का छोटा बेटा रेहान (8) पुत्र शीबू और भांजा साजिद (10) पुत्र शाहनवाज, घर से विद्यालय की चाबी लेकर चले गये और गेट खोलकर दोनों अंदर घुस गये। वहां पर पहले से बने चबूतरे में लोहे की पाइप में झंडा लगा हुआ था। उन्होंने झंडा सहित लोहे की पाइप निकाल ली। विद्यालय के बगल से ही 11000 केवी का विद्युत तार गया हुआ है। लोहे के भारी पाइप को रेहान संभाल नहीं पाया और वह विद्युत तार पर गिर पड़ा। विद्युत तार में स्पर्श होने पर जोरदार झटका लगा और वह पाइप से चिपक गया। उसको बचाने की कोशिश में साजिद भी झुलस गया। दोनों बच्चों को आस—पास के लोगों ने लकड़ी और डंडे की मदद से छुड़ाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां रेहान की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *