तेलंगाना के मेडक जिले में बुधवार को बोरवेल में एक तीन साल का बच्चा गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है और उसे बचाने के प्रयास कर रही है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा बोरवेल में जीवित है या मृत। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे जिले के पापन्नापेट मंडल स्थित एक खेत में हुई जहां बच्चा अपने दादा और पिता के साथ टहल रहा था।
मेडक के एसपी चंदाना दीप्ति ने कहा कि तीन साल का बच्चा अब भी बोरवेल के भीतर है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि बच्चा जीवित है या नहीं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर है। हम बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। बोरवेल की गहराई 120 फीट है और बच्चे को नीचे ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। आसपास खुदाई अभियान भी जारी है। अधिकारी ने कहा कि बच्चे को निकालने के प्रयास जारी हैं और जिले के वरिष्ठ अफसर तथा पुलिस अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।