Alok Verma, Jaunpur Beauro,
जौनपुर में हो सकती है बड़ी सड़क दुर्घटना
जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा को प्रशासन ने बंद कर दिया है जिसके कारण राहगीरों को घूमकर जाना पड़ता है। राज मार्ग पर बीच से राहगीर जा रहे हैं और वहां पर कोई ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था नहीं है जिस कारण से किसी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
नगर में ओलदगंज से सिटी स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग को नई ट्रैफिक व्यवस्था के तहत प्रशासन ने बंद कर दिया है जिसके कारण राहगीरों को घूमकर जाना पड़ रहा है। राहगीर आगे जाकर बीच सड़क से मुड़कर जा रहे हैं। स्कूल की छुट्टी के समय भीड़ हो जाती है।
पॉलिटेक्निक चौराहा के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और किसी दिन बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।