आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
192 शिकायतों में मौके पर किसी का भी नहीं हुआ निस्तारण
मछलीशहर, जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां कुल 192 शिकायतें आईं। इसमें एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं किया गया। सीडीओ के समक्ष राशन, भूमि विवाद, जल निकासी, ग्रामसभा में चकरोड संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस में जमालपुर गांव के किसानों ने पहुंचकर सलारपुर से हरिद्वार रजवाहा में पानी न आने की शिकायती पत्र दिया जिस पर सीडीओ ने अति शीघ्र पानी खुलवाने को कहा। जिया लाल सलालपुर निवासी ने चकरोड बनवाने के लिए, सिलवंती देवी सलालपुर निवासी ने अपनी चक नपाने के लिए शिकायत पत्र दिया। उनका आरोप था कि फाइल तैयार है लेकिन कोई नापने नहीं जा रहा है। सूर्यमणि मिश्रा ने इसमैला गांव में नहर की नली की उचित पैमाइश कर बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर उन्होंने मामलों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, महेन्द्र कुमार सहित क्षेत्र के सभी राज्स्व कर्मचारी मौजूद रहे।