आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
ओमप्रकाश मिश्रा हत्याकाण्ड का पर्दाफास, चार गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस ने ओमप्रकाश मिश्रा हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया धारदार हथियार , साइकिल की चेन भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार हत्या पुरानी रंजीश में किया गया था।
महराजगंज थाना क्षेत्र के पुरागम्भीरशाह गांव के निवासी ओमप्रकाश मिश्रा की घर में सोते समय 31 जुलाई की रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करके मौत की नींद सुला दिया था। एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए कड़ा आदेश दिया था। पुलिस के अनुसार महराजगंज थाने की पुलिस ने हत्या में शामिल 1. माले पुत्र स्व0 रामकिशोर उम्र करीब 50 वर्ष, 2. भोले पुत्र माले धरिकार उम्र करीब 20 वर्ष, 3. राजू बिन्द पुत्र राजेश बिन्द उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण पूरागम्भीरशाह थाना महराजगंज 4. कुलदीप पुत्र सुरेश बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बरईपार थाना तेजीबाजार को उमरी मोड़ के पास स्थित मकान से दिनांक 03.08.2024 को समय 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटनास्थल मे प्रयुक्त आलाकत्ल को बरामद किया।