उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में अब कोरोना वायरस तैजी से फैल रहा है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा होने से प्रशासन भी परेशान है। बुधवार को 38 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद अब प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 438 पहुंच गई है। नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन अब संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने में जुट गया है। सभी संक्रमित देहरादून व टिहरी जिले में मिली हैं। कोरोना के 03 नए मरीज देहराूदन,हरिद्वार में 06,पौड़ी में 13 और टिहरी जिले में 16 नए संक्रमित सामने आए हैं। पर्वतीय जिलों में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रशासन की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। संदिग्धों की पहचान कर सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा ताकि बढ़ते संक्रमण के ग्राफ पर रोक लगाई जा सके। संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर अब प्रशासन प्रवासियों पर पैनी नजर बनाए हुए रखा है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी हैं और दूसरे राज्यों से लौटने के बाद से उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। अपर सचिव ने बताया कि बुधवार को राज्यभर से कुल 1017 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से सबसे अधिक 191 देहरादून जिले से जबकि 185 हरिद्वार जिले से और 150 सैंपल नैनीताल जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं। बागेश्वर जिले से बुधवार को एक भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। राज्य में अभी तक कुल 23975 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 18645 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में सबसे अधिक 135 मरीज हैं जबकि देहरादून 82 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है। रुद्रप्रयाग में सबसे कम तीन मरीज हैं।