Alok Verma, Jaunpur Beauro,
मोटर साइकिल दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पास गुरुवार की रात को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक 12 वर्षीय किशोर तथा 35 वर्षीय युवक घायल हो गये।
हौज ग्राम निवासी सुनील कुमार 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भरत राज तथा सतीश कुमार 12 वर्ष पुत्र अभिषेक कुमार गुरुवार की रात को कुछ सामान लेने के लिए सिरकोनी बाजार गए थे।वहां से सामान लेकर अपने घर आ रहे थे।सिरकोनी टोल टैक्स 100 मीटर आगे बनारस की तरफ से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें सुनील और सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए।उसी समय पुलिस मौके पर पहुंंच गयी।उसने घायलों को एंबुलेंस से सिरकोनी सीएससी भिजवाया।जहा बेहतर उपचार के लिए दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें घायलो में सतीश की हालत गंभीर होने के कारण परिजन निजी अस्पताल में लेकर चले गए।