*शिशु के सर्वांगीण विकास के लिए छह माह तक ‘केवल स्तनपान’ ही उत्तम विकल्प – सीएमओ*

Varanasi Beauro,

*शिशु के सर्वांगीण विकास के लिए छह माह तक ‘केवल स्तनपान’ ही उत्तम विकल्प – सीएमओ*

*जनपद में आज से मनाया जाएगा ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’, सात अगस्त तक चलेगा*

जन्म के एक घंटे के भीतर शिशु को जरूर पिलाएं माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध

डिब्बा बंद दूध के लिए न करें प्रेरित, कार्यस्थल पर बनाएं जाएं ‘स्तनपान कक्ष’

इस बार थीम – ‘क्लोसिंग द गैप : ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर आल’

*वाराणसी, 31 जुलाई 2024 ।* हंसते और खिलखिलाते बच्चे बरबस ही सबका मन मोह लेते हैं । बच्चों का हंसना और खिलखिलाना बहुत हद तक उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। यदि छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान और उसके बाद दो साल तक स्तनपान के साथ पूरक पोषाहार दिया जाए तो बच्चा सुपोषित होगा और हंसी लम्बे समय तक उसके चेहरे पर रहेगी । स्तनपान शिशुओं के उचित मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्तनपान महत्वपूर्ण है, इतना ही नहीं स्तनपान माँ को भी प्रसव उपरांत होने वाली कई तरह की परेशानियों से बचाता है। इसी उद्देश्य से जनपद में एक अगस्त से ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ शुरू होने जा रहा है। यह अभियान सात अगस्त तक चलाया जाएगा। इस बार की थीम ‘क्लोसिंग द गैप : ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर आल’ रखी गई है। यह जानकारी *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* ने दी।
*सीएमओ* ने बताया कि जन्म के पहले घंटे के अंदर मां का पहला गाढ़ा पीला दूध (कोलोस्ट्रम) पिलाने और छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराने से शिशु का सर्वांगीण विकास होता है और शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर रहती है। मां के पास जितना नवजात रहेगा, उसमें उतनी भावनात्मक वृद्धि होती है और सुरक्षा का भी आभास रहता है। मां का दूध पीने से शिशु कुपोषण का शिकार नहीं होते हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 (2019 -21) के अनुसार जिले में छह माह से कम उम्र के 47.5 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं जिनको सिर्फ मां का दूध पीने को मिला है। वहीं यह दर एनएफएचएस 4 (2015 -16) में सिर्फ 23.7 प्रतिशत थी। जागरूकता की वजह से जनपद में स्तनपान को बढ़ावा मिला है।
*सीएमओ* ने कहा कि घरों और अस्पतालों में डिब्बा बंद दूध को हतोत्साहित किया जाए । कार्यस्थल पर, सार्वजानिक स्थानों पर स्तनपान कक्ष की व्यवस्था करें, जिससे बिना संकोच माताएं बच्चों को स्तनपान करा सकें। इन सब प्रयासों से भावी पीढ़ियों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित होगा। शोध से ये निष्कर्ष सामने आये हैं कि यदि नवजात को जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का दूध दिया जाए और छह माह तक केवल स्तनपान कराया जाए तो बाल मृत्यु दर में 22 फीसद तक की कमी आ सकती है। इसे लेकर जागरूकता फैलानी बहुत जरूरी है |
*नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य* ने समस्त फ्रंट लाइन वर्कर से कहा है कि केवल स्तनपान का मतलब है – छह महीने तक केवल माँ का दूध, इसके अलावा और कुछ भी नहीं… कुछ भी नहीं मतलब कुछ भी नहीं, पानी की एक बूंद भी नहीं। वह बताते हैं कि स्तनपान एक जीवन रक्षक व्यवहार है। जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान शुरू कराने और छह महीने तक केवल स्तनपान कराने से न केवल शिशु की पोषण सम्बन्धी सभी ज़रूरतें पूरी होती हैं, बल्कि माँ का दूध बच्चे को संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है और उसके शारीरिक और बौद्धिक विकास में भी सहायता करता है। इतना ही नहीं, वयस्क होने पर मोटापे और जीवनशैली संबंधी बीमारियों की संभावना को भी रोकता है। इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग इस समाधान पर ज़ोर देता है। डॉ मौर्य ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ स्तनपान व्यवहार को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया जाता है प्राइवेट अस्पतालों को भी इसमे सहयोग करना चाहिए।
*इन बातों का रखें विशेष ध्यान -*
– मां का दूध खासकर शुरुआती गहरा पीला गाढ़ा दूध शिशु को अनेक बीमारियों से बचाता है और उसे रोग-प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है।
– छह माह तक शिशुओं को सिर्फ स्तनपान कराने से एलर्जी, एग्जिमा और दमा आदि की समस्या का सामना कम करना पड़ता हैI
– माँ के दूध से शिशु को मानसिक विकास के लिए भी अनेक पोषक तत्वों की प्राप्ति होती हैI
• स्तनपान से बच्चों का आईक्यू स्तर भी ठीक बना रहता हैI
– पूर्ण रूप से स्तनपान प्राप्त कर रहे बच्चों को डायरिया एवं निमोनिया के संक्रमण का खतरा कम होता हैI
– स्तनपान करने वाले बच्चों में भविष्य में हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग व मधुमेह आदि रोगों का खतरा भी कम होता हैI
– स्तनपान कराना मां के लिए भी है लाभदायक होता है। माताओं और शिशुओं को स्वस्थ रखने के लिए स्तनपान के फायदों से भावी माताओं को अवश्य अवगत होना चाहिए।
– स्तनपान कराने से प्रसव के बाद गर्भाशय की समस्याओं में कमी आती है इसके साथ गर्भाशय सिकुड़ने और सामान्य आकार में लौटने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *