Beauro,
भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने नजूल भूमि क़ानून को लेकर सरकार को घेरा
यूपी सदन में ग़ज़ब नज़ारा
भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने नजूल भूमि क़ानून को लेकर सरकार को घेरा
संसदीय कार्यमंत्री ने टोका तो विपक्ष ने टोका टोका टाकी की
बाजपेई ने कहा की आज़ादी 75 साल पहले मिली लोग सौ सौ साल से रह रहे हैं
मोदी जी लोगों को आवास से रहे हैं, आप गिरा देंगें
जो लोग नजूल भूमि में पहले से रहे हैं, उस को फ्री होल्ड किया जाए
कहा राजा भैया, सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर के आस पास 100 मीटर के दायरे लोग रहते हैं
छोटे छोटे मकान, अधिकारियों ने ग़लत फीड बैक दिया है