Varanasi Beauro,
युवाओं में एचआईवी एड्स पर जागरूकता बढ़ाने को आज होगा ‘यूथ फेस्ट’
सनातन धर्म इंटर कॉलेज में होगी ‘रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता व मैराथन’
वाराणसी, 29 जुलाई 2024 । युवाओं में ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) – एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेंसी सिंड्रोम (एड्स) के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर मंगलवार को नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यूथ फेस्ट यानि युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के बीच रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता और 17 से 25 वर्ष तक बच्चों के बीच रेड रन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा आठ, नौ एवं 11 के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। वहीं मैराथन में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। समस्त कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में किया जाएगा। इसमें दिशा कलस्टर के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
जिला एचआईवी एड्स नियंत्रण डॉ पीयूष राय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एच.आई.वी. एड्स के व्यापक ज्ञान में वृद्धि, जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार तथा सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सेवाओं की मांग में वृद्धि, राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर-1097 का व्यापक प्रचार, सामाजिक मिथकों एवं भ्रान्तियों को दूर करना, आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाना और भेद-भाव को दूर करना है।