प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “सूर्य घर योजना” पर लगा ग्रहण

Alok Verma Jaunpur Beauro,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “सूर्य घर योजना” पर लगा ग्रहण

जौनपुर। जिले में प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर मौजूदा समय में पूरी तरह से ग्रहण लगा हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस योजना को संचालित करने वाला विभाग मौजूदा समय में मात्र एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोषे हो गया है। जिसके कारण यह जनहित व आम उपयोगी वाली योजना पर काली छाया पड़ी हुई है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दरम्यान अपने भाषणों में दावा करते रहे कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अब हर घर को बिजली मुफ्त मिलेगी ही साथ अधिक बिजली होने पर उसका भुगतान भी ग्राहकों को दिया जायेगा। सरकार गठन होने के बाद उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने के लिए विकास भवन के दूसरे तल पर स्थित यूपी नेडा विभाग जा रहे लेकिन इस विभाग में अधिकारी कर्मचारी के न रहने से मायूस होकर वापस लौट रहे है।

दर असल इस नेडा अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह जून में रिटार्यड हो गये है, इस विभाग में मात्र एक बचे बाबू अखिलेश सिंह जौनपुर, वाराणसी और वाराणसी जिले का एक साथ कार्य देख रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हे अगले दो माह तक वाराणसी कार्यालय का पूरा कामकाज निपटाने के लिए आदेशित किया गया है जिसके कारण वे जौनपुर ऑफिस नही आने वाले है। ऐसे में कार्यालय में मात्र एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद है। यहां आने वाले उपभोक्ताओं को वह मुंह जुबानी योजनाओं की जानकारी देते हुए ऑन लाइन आवेदन करने को कह रहा है। लेकिन योजनाओं के बारे में विस्तार से समझा नही पाता है।

ऐसे में भारत सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए जिले की जनता को फिलहाल अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *