नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के सेवईनाला बाजार के पास बुधवार को पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर एक युवक ने अपने जाल में फंसा लिया।उसके बाद युवक ने किशोरी का सात मई को अपहरण कर लिया।पुत्री के गायब होते ही परिवार में हड़कम्प मच गया।काफी खोजबीन के बाद किशोरी नही मिली।तब परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के व्यक्ति के रिश्तेदार पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दिया।तहरीर में अर्जुन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता उर्फ मुन्ना गौतम निवासी थुनी थाना चन्दवक को आरोपी बनाया।आरोपी पर पुलिस ने धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।घटना के खुलासे के लिए पुलिस लग गयी।घटना के एक हफ्ते बाद अर्जुन गौतम ने किशोरी को लाकर उसके गांव के बाहर छोड़ दिया।परिजन किशोरी को थाने लाकर सारी घटना को बताये।उसी समय से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगीं हुई थी।बुधवार को थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने मुखबिर से मिली सूचना पर एस आई सजंय कुमार व हमराहियों के साथ ऊक्त स्थान पर पहुंचकर आरोपी अर्जुन गौतम को गिरफ्तार कर लिया।