आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या मामले में उचित कार्रवाई न होने से असंतुष्ट परिवार, पत्रकार समाज और स्वयंसेवी संस्था द्वारा 20 जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन देने का निर्णय
विगत 13 मई 2024 को हिन्दुत्व के सजग प्रहरी और गौ रक्षा के प्रति आस्थावन पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव जी की सबरहद बाजार में दिन दहाड़े गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से अब तक लगातार आश्वासन पर आश्वासन ही मिला, भाड़े के शूटर प्रिंस सिंह के इनकाउंटर और उसके सहयोगी की पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तारी के बाद से अब तक नामजद आरोपियों और षडयंत्र रचने वाले लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही न होना पुलिसिया कार्रवाई पर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न है। कहीं पैसे के बल पर कोई खेल तो नही किया जा रहा है..?? यह प्रश्न परिवार और समाज पूछ रहा है। अब तक की करवाई से परिवार , पत्रकार समाज और हम सभी संतुष्ट नहीं है। प्रशासन की शिथिलता को देखते हुए कैंडल मार्च निकालकर CBI जांच, हत्यारों और अज्ञात षड्यंत्रकारी सफेदपोश की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को 50 लाख रुपए, बेटे को सरकारी नौकरी के लिए ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इसके बाद भी एफ.आई.आर. में नामजद आरोपियों को न पकड़ा जाना, अब तक सीबीआई जांच का आदेश न आना, और ना ही पीड़ित इकलौते बेटे को नौकरी का आश्वासन मिला, नाही मृतक आशुतोष श्रीवास्तव जी के पत्नी को मुआवजा देने जैसी बात की गई।
एक बार पुन: प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराने हेतु आने वाले 20 जुलाई 2024 को जौनपुर नगर में श्रद्धांजलि सभा व इन बिंदुवार शर्तो को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए ज्ञापन देने का निर्णय परिवार, पत्रकार समाज और स्वयंसेवी संस्था के द्वारा लिया गया है।