आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
राज्यमंत्री ने दुर्घटना में मृत परिजनों को सौंपा पाँच- पाँच लाख का चेक
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत दी सहायता
खेतासराय(जौनपुर) शुक्रवार को सूबे के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने क्षेत्र के तीन स्थानों पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत सड़क हादसे में मृत परिजनों को पाँच पाँच लाख रुपए मदद सौंपी । उन्होंने स्वजनों को ढाढ़स दिलाते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया ।
राज्यमंत्री श्री यादव पोरईकला निवासी रोहित पुत्र स्व सियाराम सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके परिवारजनों से मुलाकात कर पाँच लाख का चेक सौंपा ।
वही क़स्बा में चार माह पहले होली के दिन हुए दो मौत से पूरे क़स्बे वासियों को झकझोर दिया था । दिलीप पुत्र स्व गोरखनाथ और मनोज पुत्र लालचन्द्र के स्वजनों से मुलाकात के बाद पाँच-पाँच सहायता राशि सौंपी ।
इस दौरान राज्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ़ से तीन परिवारों को पाँच लाख की मदद दी गई । इस संकट में हमारी सरकार हर संम्भव मदद के लिए खड़ी है ।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव, सिंटू मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।