Buearu,
*फ़र्ज़ी निकली सहारनपुर लूट की वारदात*
घटना को लेकर डीजीपी की ओर से जारी ब्रीफ़….
*जनपद- सहारनपुर -लूट *की वारदात के कुछ घंटों के दौरान ही सारा सामान बरामद*
थाना नागल के अंतर्गत एक व्यक्ति सत्यम शर्मा के द्वारा अपने मालिक जो मेरठ में डायमंड ज्वेलरी का काम करते हैं ,के माध्यम से सूचना दी गई थी कि ,वो और उसके साथ एक ड्राइवर तरुण सैनी अंबाला से सहारनपुर होते हुए मेरठ जा रहे थे।उनके पास डायमंड की ज्वैलरी जो उनके मालिक अन्य सराफ को बेचने हेतु लेकर भेजते हैं ,रास्ते में 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा कार को रोककर लूट ली गई है।दोनो के हल्की चोट भी लगी हुई थी।कार के दोनो तरफ के शीशे टूटे हुए थे।और आगे की तरफ भी डंडे से चोट के निशान कार पर थे।पुलिस की टीम द्वारा दोनों के *बयानों में अंतर्विरोध और सख्ती से पूछने पर दोनों द्वारा घटना स्वयं कारित किया जाना बताया।डायमंड ज्वैलरी वाला बैग अपने साले को जो मेरठ में रहता है, उसके पास होना बताया है।*
पुलिस टीम द्वारा तीनों को ही मेरठ से हिरासत में लिया गया है।इनके पास से संपूर्ण समान जिसमें 36 हार,20 ब्रेसलेट, 52 अंगूठी और 7 कंगन,पेंडेंट 32 ,अंगूठी 153 ,कान के टॉप 73,मंगलसूत्र 42 बरामद किए गए हैं।
घटना में निम्नलिखित लोग शामिल थे
1.सत्यम शर्मा (सराफ का कर्मचारी)
2.तरुण सैनी (कार चालक)
3.हिमांशु उर्फ डिंपी पुत्र चंद्रशेखर
4.प्रिंस पुत्र करण सिंह
5.कमरपाल पुत्र गंगादास
उपरोक्त लोगों द्वारा सराफ़ की डायमंड ज्वेलरी को हड़पने के उद्देश्य से लूट की घटना बनायी गई थी।वादी से तहरीर प्राप्त की जा रही है,जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।