सरकारी जमीन पर कर रहे कब्जा एसडीएम के आदेश का भी अधीनस्थ नहीं कर रहे पालन

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

सरकारी जमीन पर कर रहे कब्जा
एसडीएम के आदेश का भी अधीनस्थ नहीं कर रहे पालन

 

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीन पर भू—माफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं जिसके चलते सरकारी जमीनों का अस्तित्व भी समाप्त होता जा रहा है। ताजा मामला सराय यूसुफ गांव का है जहां आराजी नंबर 967/0.636 हेक्टर भू अभिलेख में तालाब दर्ज है लेकिन गांव के दबंग लोग तालाब से ही मिट्टी निकालकर तालाब पर ही कब्जा करने के साथ नाले की जमीन 971 पर भी कब्जा कर रहे हैं। आलम यह है कि यदि गांव का कोई भी व्यक्ति जिम्मेदार अधिकारी को शिकायत करते है तो गांव के लेखपाल अधिकारी के आदेश को भी कूड़ादान में डाल देते हैं।
ग्रामीण आने वाले मानसून को देखते हुए बारिश का पानी निकालने के लिए नाले व तालाब को सुरक्षित रखने व खाली कराने के लिए उपजिलाधिकारी मछलीशहर को 18 जून, 24 जून, 26 जून एवं 27 जून 2024 को शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद तहसील प्रशासन ने हल्का लेखपाल को तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद मनबढ हल्का लेखापाल चंद्रावती पुष्कर न गांव में जाना उचित समझीं और न ही कोई कार्रवाई की। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम केश कुमार राय ने बताया कि तहसील क्षेत्र की सभी गांव के तालाब भीटा व नाला संबंधित शिकायती को देखा जा रहा है जिसे मैं खुद एक हफ्ते के अंदर सभी विवादित तालाब पर जाकर के अतिक्रमण मुक्त करवाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *