50 किलो गाजा के साथ तीन गिरफ्तार

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

50 किलो गाजा के साथ तीन गिरफ्तार

नौपेड़वा(जौनपुर) पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में मादक पदार्थ के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में बक्शा प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह लखनऊ से पहुँची एएनटीएफ आपरेशनल युनिट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा तीन शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किया है। कब्जे से 50 किलो से अधिक मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बाजार में मादक पदार्थ की कीमत साढ़े बारह लाख से अधिक है।आपरेशनल युनिट लखनऊ के निरीक्षक विवेक सिंह यादव टीम के साथ रविवार थाने पहुँचे। सर्विलांस प्रभारी राजेश मिश्रा व थानाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र के डीहजह्निया गांव निवासी दयाशंकर पुत्र रघुपति, अनुज कुमार सिंह पुत्र विमल कुमार सिंह निवासी सरायभोगी थाना सुजानगंज एवं सरायरैचंद बक्शा निवासी रोहित कुमार पुत्र राजकुमार को डीहजहनिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद मादक पदार्थ की कीमत साढ़े बारह लाख से अधिक बताया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 50 किलो दो सौ ग्राम नाजायज गांजा, 1020 रुपया नगद व चार मोबाइल सेट बरामद किया गया। पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को चालान न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *