✍️आज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

Alok Bajpai( Astrologer),

✍️आज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

🕉अक्षस्रक्परशुं गदेषुकुलिशं पद्मं धनुष्कुण्डिकां
दण्डं शक्तिमसिं च चर्म जलजं घण्टां सुराभाजनम्।
शूलं पाशसुदर्शने च दधतीं हस्तैः प्रसन्नाननां
सेवे सैरिभमर्दिनीमिह महालक्ष्मीं सरोजस्थिताम्॥

अर्थात-: मैं कमलके आसनपर बैठी हुई प्रसन्न मुखवाली महिषासुरमर्दिनी भगवती महालक्ष्मी का भजन करता हूँ, जो अपने हाथों में अक्षमाला, फरसा, गदा, बाण, वज्र, पद्म, धनुष, कुण्डिका, दण्ड, शक्ति, खड्ग, ढ़ाल, शंख, घंटा, मधुपात्र, शूल, पाश और चक्र धारण करती हैं ।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Alok Bajpai (Astrologer),

✍️आज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य दक्षिणायन, ऋतु-: वर्षा
सूर्य उदय : प्रातः 5/28
सूर्य अस्त : सायं 7/18
📺 ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि

21/6/2024, दिन शुक्रवार

🌕 चंद्रमा-: वृश्चिक राशि में सायं 6/19 तक उसके बाद धनु राशि में

🥳राशि स्वामी-: मंगल/गुरु

🌱 आज का नक्षत्र-: सायं 6/10 तक ज्येष्ठा उसके बाद मूल

💓 नक्षत्र स्वामी – : बुद्ध/केतु

✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 6/15 से ज्येष्ठा नक्षत्र चरण 3 में
12/17 से ज्येष्ठा नक्षत्र चरण 4 में
सायं 6/19 से मूल नक्षत्र चरण 1 में
रात्रि 12/13 से मूल नक्षत्र चरण 2 में

🔥 योग -: सायं 6/42 तक शुभ उसके बाद शुक्ल

🪴 गन्डमूल, वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठी योग

♻️ शुभ दिशा-: पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व
♻️ दिशा शूल -: दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर दही खाकर प्रस्थान करें

आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: मिथुन राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी मंगल) रात्रि 12/06 से आद्रा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🛑मंगल -: मेष राशि भरणी नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी शुक्र)
🌱 बुद्ध -: मिथुन राशि आर्द्रा नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🌕गुरु -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
💃 शुक्र (अस्त)-: मिथुन राशि आर्द्रा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी राहु) ( पूरे माह अस्त रहेगा)
🌊 शनि -: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद चरण 2 में ( नक्षत्र स्वामी गुरु )
🎥 राहु-: मीन राशि रेवती नक्षत्र चरण -1 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🛐केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -3 (नक्षत्र स्वामी चंद्र)

🤬राहु काल -: प्रात: 10/38 से दोपहर 12/22 बजे तक शुभ कार्य या नया व्यापार न करें

🌟दैनिक लग्न सारणी
प्रात: 5/01 तक वृष
7/15 तक मिथुन
9/36 तक कर्क
11/54 तक सिंह
दोपहर 2/10 तक कन्या
सायं 4/28 तक तुला
6/47 तक वृश्चिक
रात्रि 8/51 तक धनु
10/34 तक मकर
12/02 तक कुम्भ
1/26 तक मीन
प्रात: 3/02 तक मेष

🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *