Alok Verma, Jaunpur Beauro,
फांसी पर लटकता मिला अधेड़ का शव
जौनपुर। मड़ियाहूँ नगर के मिर्दहा मोहल्ले में गुरुवार की सुबह अपने ही मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का फांसी से लटकता शव पाये जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाही में जुटी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी मुमताज उर्फ झगड़ु 50 वर्ष अपने पुराने घर से 500 मीटर दूर नई बस्ती मिर्दहा में बने पाही के कमरे पर सोने के लिए प्रतिदिन जाते थे। पत्नी जमीला खातून के अनुसार बुधवार की रात वे खाना खाकर पाही पर सोने के लिए चले गये। सुबह जब पाही से आने में देर हुई तो पत्नी जमीला खातून मौके पर पहुंची। बाहर से गेट के जाल में हाथ डालकर अंदर से बंद सिटकनी को खोल कर कमरे में पहुंची तो देखा कि मुमताज का शव गाटर के चूल्ले से रस्सी के सहारे जमीन तक लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। मृतक की पत्नी जमीला खातून ने बताया कि घर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। पति ने फांसी क्यों लगाया यह समझ नहीं पा रही हूं।