आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सोशल साइट पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
सिरकोनी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों वांछित वारंटी की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में जलालपुर प्रभारी के निर्देश में उपनिरीक्षक सदन प्रसाद ने सोशल साइट एक्स पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को नत्थनपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सांसद कंगना राणावत को एक महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। उसी मामले को लेकर मैसर अली ने सोशल साइट एक्स पर अमर्यादित शब्दों से टिप्पणी किया था। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।