आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पूर्व सभासद की खुली हिस्ट्रीशीट, दूसरे सभासद की खोलने की तैयारी
जौनपुर। पूर्व सभासद साजिद अलीम के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसा है। नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज मुकदमों के अधार पर साजिद अलीम की हिस्ट्रीशीट खोल दिया है। इसके बाद दूसरे सभासद पर भी पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पालिका परिषद के रौजा अर्जन वार्ड के चर्चित सभासद रहे सपा नेता साजिद अलीम को नगर कोतवाली पुलिस ने अपने रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर बना दिया है।
पुलिस के अनुसार सभासद साजिद अलीम के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 20 46 / वर्ष 2013 धारा 147, 148, 295 , मुकदमा अपराध संख्या 874/15 धारा 153 ए 67 आईटी एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 377/23 धारा 153 ए, मुकदमा अपराध संख्या 125/ 2004 धारा 308 452 323 504 आईपीसी के अलावा 110 गुंडा एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने उनकी हिस्ट्रीसीट खोल दिया है। सूत्रों से बताया गया है कि शीघ्र ही शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा द्वारा एक और सभासद की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रहें हैं।