चार जून को जौनपुर में इतनी इमरती बटेगी कि सारा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा : नरेंद्र मोदी

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

चार जून को जौनपुर में इतनी इमरती बटेगी कि सारा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा : नरेंद्र मोदी

 

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि पूरा पूर्वांचल क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है। आने वाले 5 सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं। उन्होंने ने सबसे पहले मंच से माँ शीतला चौकियां का आशीर्वाद लिया उसके बाद कहा कि चार जून को जौनपुर में इतनी इमरती बटेगी कि सारा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अभिवादन के बाद कहा क‍ि आप लोगों का यह स्नेह यूपी में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल कर दिया है। यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है। वह प्रधानमंत्री ऐसा होगा जिस पर दुनिया रौब नहीं दिखा सकेगी। पीएम ने कहा क‍ि आपका वोट दमदार सरकार बनाएगा। आपका एक एक वोट मोदी के खाते में जाएगा।

 

 

पीएम ने कहा, आने वाले पांच सालों में मोदी और योगी पूर्वांचल की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने वाले हैं। जौनपुर देश को आईएएस और पीसीएस देने वाला जिला है। हमने हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई का रास्ता खोल दिया है। अब गरीब मां का बेटा बेटी भी डॉक्टर इंजिनियर बनेंगे। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते कि आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो।
-कांग्रेस के खेल खतरनाक हैं। इन शहजादों की नीति खतरनाक है। ये लोग सनातन धर्म को गालियां दिलवाते हैं। उत्तर प्रदेश वालों को गालियां देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा …ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है। आने वाले 5 सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं। पीएम ने कहा- …हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण हर किसी को संतुष्ट करना संतोष देना…दूसरी तरफ सपा हो कांग्रेस हो घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल है तुष्टीकरण।

 

पीएम ने पूछा- हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना
”ई बतावा… हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना… बोला… फिर से बोला… मछलीशहर में भी कमल के फूल खिली ना।” पीएम मोदी ने भोजपुरी अंदाज में ये बातें कहते हुए अपना संबोधन समाप्‍त क‍िया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *