आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सल्फास खा कर युवक ने दी जान
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मानी कलां गाँव निवासी एक युवक उस समय सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया जब उसकी पत्नी किसी बात को लेकर नाराज़ हुई और मायके चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव निवासी सरफराज अहमद पुत्र इफ्तेखार अहमद (27 वर्ष) शनिवार को पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नाराज़ पत्नी मायके चली गई थी।
बताया जाता है कि काफी प्रयास के बाद भी पत्नी नहीं आ रही थी जिससे क्षुब्ध होकर सरफराज सल्फास खा लिया। स्वजनों ने आनन-फानन पीएचसी सोंधी ले गये जहाँ स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ डॉक्टरों ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया।