बीजेपी के प्रत्याशी, दोनों लोगों के जायदाद का ब्योरा

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

बीजेपी के प्रत्याशी, दोनों लोगों के जायदाद का ब्योरा

जौनपुर। जिले के दो लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ ही शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसमें जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह 5.07 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। साथ ही इन पर 1.15 का कर्ज भी है।
वहीं, मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बीपी सरोज के नाम 21.76 करोड़ की संपत्ति है। ये भूमि और वाहनों के शौकीन के हैं। जौनपुर लोस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर की उम्र 73 वर्ष है। इनके पास नकद 9.35 लाख रुपये हैं। बैंक खातों में सेविंग अकाउंट दो लाख 45 हजार 473 तो पत्नी के नाम पांच हजार 609 रुपये हैं। इनके ऊपर एक करोड़ 15 लाख 80 हजार 800 रुपये की देनदारी हैं।
ये आभूषणों के भी शौकीन हैं। इनके पास 30 लाख 80 हजार का 440 ग्राम सोना तो इनकी पत्नी के पास 93 लाख 10 हजार का 1330 ग्राम सोना है। पति-पत्नी दोनों ही असलहों के मालिक है। कृपाशंकर के पास एक रिवाल्वर, एक बंदूक, एक राइफल तो पत्नी के नाम भी एक बंदूक है। कृपाशंकर के पास 5.54 एकड़ भूमि है जिसकी कीमत दो करोड़ 63 लाख है। वही पत्नी के नाम 13.11 एकड़ भूमि है,
जिसका बाजार मूल्य 52 लाख 25 हजार है। कृपाशंकर के पास मुंबई के बांद्रा में बेशकीमती फ्लैट है जिसकी कीमत चार करोड़ 63 लाख है।
मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार बीपी सरोज ने बताया है कि उनकी उम्र 63 वर्ष है। उनके पास बैंक में कुल 73 लाख रुपये नकद तो पत्नी इंद्रावती सरोज के बैंक खातों में 3.59 लाख रुपये हैं। ये वाहनों के शौकीन हैं। इनके पास टोयटा की फार्चूनर है। इसकी कीमत 2015 के बाजार मूल्य के हिसाब से 34.65 लाख रुपये है। 2004 में छह लाख रुपये में खरीदी गई टोयटा क्वालिस, 2019 में 19 लाख रुपये से खरीदी टाटा हैरियर है। बीपी सरोज के पास तीन लाख रुपये का 55 ग्राम सोना व पत्नी के पास 40 लाख रुपये का 670 ग्राम सोना है। इनके पास असलहे के नाम पर केवल एक 20 हजार रुपये का रिवाल्वर है। इनके पास कुल सकल मूल्य दो करोड़ सात लाख व पत्नी के नाम 43 लाख 40 हजार रुपये है। कुल भूमि 7.5 एकड़ जिसका बाजार भाव एक करोड़ 58 हजार 945 रुपये व पत्नी के नाम 10.3 एकड़ भूमि जिसका बाजार एक करोड़ 78 हजार है। इसके अलावा मुंबई के वासी में बीपी सरोज के नाम से आवास और पत्नी के नाम पर नवी मुंबई में दुकान है।

संपत्ति का ब्यौरा

कृपाशंकर सिंह
नकद – 9,35,456

बैंक में जमा – 3,35,474

 

सोना – 30,80,000

असलहा – 80,000
जमीन व फ्लैट – 4,63,00,000

कुल संपत्ति – 5,07,30,930
——

बीपी सरोज
नकद – 5,50,000

बैंक में जमा – 77,23,661.38
बीमा – 65,00,000

वाहन – 59,65,000
सोना – 3,00,000

असलहा – 20,000
जमीन व फ्लैट – 19,65,58,945

कुल संपत्ति – 21,76,17,606.38

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *