उल्टी दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने में एक कंटेनरकन्टेनर पलटा

ब्यूरो,

उल्टी दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने में एक कंटेनरकन्टेनर पलटा

मथुरा में हाइवे पर उल्टी दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने में एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया और घिसटते हुए पुलिस चौकी में जा घुसा। गनीमत रही कि इस हादसे में पुलिसवाले बाल-बाल बच गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कंटेनर घसीटते हुए आता है और चौकी में घुस रहा है। सड़क पर कई अन्य ट्रक गुजर रहे हैं। गनीमत से कंटेनर और किसी वाहन से नहीं भिड़ा।

वीडियो में दिखा कि कैसे मथुरा में हाइवे पर विपरीत दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने में एक कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया और घिसटते हुए पुलिस चौकी में जा घुसा। मामला आगरा-मथुरा हाईवे पर पोरी गांव के पास स्थित थाना फरह की रेपुराजाट का है। वहां स्थित पुलिस चौकी में रविवार सुबह कंटेनर जा घुसा। गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण ऐसा हुआ। हादसे के बाद से चौकी के भवन में दरारें पड़ गईं और पुलिस वालों की एक जीप क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे का कारण बना ट्रैक्टर चंबल का बालू लेकर गलत दिशा से किसी गांव में जा रहा था। उसे बचाने की कोशिश में एक कंटेनर बेकाबू हो गया। हादसा में कंटेनर पर रखा लोहे का पार्सल बॉक्स कंटेनर से गिर गए। रोड पर रखे सीमेंट के बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए चौकी इंचार्ज के कार्यालय से टकरा कर कंटेरनर रुक गया।

हादसा बेहद भीषण था। तेज आवाज सुनकर पुलिसकर्मी भागे। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को गलत दिशा से हाईवे पर ला रहा था। उसको बचाने में कंटेनर बेकाबू होकर चौकी में आकर घुस गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय चौकी के कर्मचारी दैनिक क्रिया में व्यस्त थे । कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *