आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बालक की हुई मौत
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत भगमलपुर गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से किशोर अचेत हो गया। आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के भगमलपुर गांव निवासी 7 वर्षीय जैकी पुत्र विनोद शुक्रवार की सुबह घर के बाहर खेलने के लिए निकला था लेकिन बहुत देर तक घर न आने पर परिजन खोजने निकले तो घर से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब के किनारे पानी में पड़ा हुआ था। परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।