आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
बाइक से भिड़ंत में वृद्ध की गई जान, बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल रेफ़र
खेतासराय(जौनपुर) थाना क्षेत्र के गुरैनी में शुक्रवार की देर शाम भुड़कुड़हां मोड़ पर बाइक सवार और ठेले में भिड़ंत में वृद्ध की मौके पर मौत हो गई । बाइक सवार को भी गम्भीर चोट आई है । उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मौक़े पर पहुँची पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी की ।
ससुराल में रह रहा सरायख्वाजा के संमदहां निवासी फूलचंद्र (55) गुरैनी से ठेला पर गेंहू का बोझ लादकर अपने घर जा रहा था । वह भुड़कुड़हां मोड़ पर अचानक टर्निग करने से पीछे से आ रहा पोटारिया गांव निवासी महताब पुत्र अनीस(19) ठेले से टक्कर हो गई । मौक़े पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सोंधी पीएचसी पहुँचाया । डाक्टरों ने वृद्ध फूल चन्द्र को मृत घोषित कर दिया । वह मूलरूप से खुटहन थाना क्षेत्र के कैरकडीह का निवासी है । वही महताब की हालत नाजुक देख उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया ।
इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है । परिजनों से तहरीर मिलते ही अभियोग दर्ज किया जाएगा ।