कर्ज की किश्त वसूलने गई टीम को घेर कर हुई धुनाई, लोग बने रहे तमाशाई

ब्यूरो,

कर्ज की किश्त वसूलने गई टीम को घेर कर हुई धुनाई, लोग बने रहे तमाशाई

यूपी के बहराइच में बकाया किश्त वसूलना एक टीम को महंगा पड़ गया। महिलाओं ने एक युवती को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। वहीं हमलावरों के खौफ से लोग तमाशाई बने रहे हे। घायलों को थाने ले जाया गया जहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये मामला नौव्वनुरवां गांव का है। क्रेडिट एक्सिस नामक संस्था गांवों में स्वयं सहायता समूह गठित कराकर उन्हें कर्ज उपलब्ध कराता है। कर्ज की वापसी के लिए नेहा देवी, अंकित दुबे, संतोष,शशिकांत मंगलवार शाम रानीपुर थाने के नौव्वनपुरवा गांव गए थे। वहां मकसूद की बीवी हलीमा पर तीन किश्त बकाया थी। जिसे हलीमा नहीं दे रही थी। जबकि नेहा देवी ने कहा कि कम से कम एक किश्त के 480 रुपये जमा कर दो। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के दौरान हलीमा सहित एक दर्जन महिलाओं ने टीम को घेर कर धुनाई शुरू कर दी। पिटाई से घायल तीनों युवकों ने भाग कर जान बचाई, जबकि नेहा देवी को महिलाओं ने बाल पकड़ कर नोचते हुए भूमि पर पटक कर निर्दयता से पिटाई कर दी।

मारपीट में कुछ पुरुष भी थे। पीड़िता नेहा जान बचाने को चिल्लाती रही। हमलावरों के भय से लोग तमाशाई बने रहे। कोई भी बचाने नहीं आया। पीड़ित किसी प्रकार से घायलावस्था में रात में ही थाने पहुंचे। उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। थानाध्यक्ष ने कहा जाओ पहले इलाज कराओ। तब थाने आओ, तहकीकात के बाद ही एफआईआर दर्ज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *