24 अप्रैल को मानव एकता दिवस पर लगेगा रक्तदान शिविर
जौनपुर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में ‘मानव एकता दिवस’ का आयोजन 24 अप्रैल दिन बुधवार को को ग्राउंड नम्बर 2, निरंकारी चौक बुराड़ी में किया जायेगा। यह दिन युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण
की भावना को समर्पित है। कार्यक्रम में दिल्ली सहित आस—पास के अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस आशय की जानकारी मिशन के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।