आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
मतदाता जागरूकता अभियान में दिलाई जिलाधिकारी ने शपथ
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र माँदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशासन शत—प्रतिशत मतदान करवाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में चुनाव के दौरान अपना अमूल्य वोट देने के लिए अलग-अलग तरीके से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर के अहियापुर में स्थित एक निजी अस्पताल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर लोगों को शपथ दिलाते हुए स्वयं मतदान करने, अपने परिवार सहित आस—पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प दिलाया गया। साथ ही हॉस्पिटल के ओपीडी पर्चे में मरीज के नाम के साथ एक मुहर लगाई जा रही है जिसके माध्यम से मतदान के लिए जागरूकता लाने की पहल की गई है। अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति की ओपीडी पर्चे पर लगने वाले मुहर में 25 मई को मतदान करने की बात कही गई है जिससे लोग चुनाव में बढ़—चढ़कर हिस्सा ले। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.एस. उपाध्याय, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा भास्कर शर्मा, डा. एस.के. उपाध्याय, डा. आशीष यादव, अवधेश मौर्य, सुभाष यादव सहित तमाम मरीज एवं परिजन उपस्थित रहे।