आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
कुख्यात अपराधी नैय्यर आलम गैंगेस्टर ऐक्ट में गिरफ़्तार
खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव का निवासी कुख्यात अपराधी नैय्यर आलम उर्फ़ अछाऊ पुत्र जब्बार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।हिस्ट्रीशीटर अपराधी नैय्यर का इलाक़े में भय व्याप्त था। गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इस शातिर अपराधी की तलाश पुलिस को काफ़ी अरसे से थी।मुख़बिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आज दोपहर आज़ाद क्रासिंग के पास से उसे धर दबोचा।नैय्यर आलम की गिरफ़्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।