ब्यूरो,
भीषण सड़क हादसे में चार की मौत
बिजनौर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था की कार सवार चार की मौत हो गई। हाईवे पर तेज रफ्तार कार लटने से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार के ड्राइव को झपकी आने से हादसा हुआ है। हादसे के समय कार की रफ्तार बेहद तेज थी जिस कारण ड्राइवर कार को संभाल नहीं पाया। कार तेजी से दौड़ रही थी और चालक संभाल नहीं पाया। कार बिजनौर में पलटी।
हादसे में 4 की मौत हो गई। कार की रफ्तार 100 से ज्यादा बताई जा रही है। ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। कार सवाल ऋषिकेश से अमरोहा लौट रहे थे। हादसा बुधवार सुबह हुआ। कार सवार ऋषिकेश से घूमकर वापस अमरोहा जा रहे थे। बिजनौर के पास रात भर से ड्राइव कर रहे चालक को थकान के कारण नींद की झपकी आई। उस समय कार 100 से ज्यादा की स्पीड में हाइवे पर दौड़ रही थी। झपकी आने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर कार संभाल नहीं पाया और गाड़ी पलट गई।